भाजपा विधायक ने दिया इस्तीफा, राफेल सौदे में भ्रष्टाचार को बताया कारण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2018

मुम्बई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से वर्धा में मुलाकात के एक दिन बाद भाजपा विधायक आशीष देशमुख ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और कहा कि उनके इस कदम का कारण राफेल सौदे में हुआ ‘भ्रष्टाचार’ है। देशमुख ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी और बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके करीबी सूत्रों ने कहा कि विदर्भ क्षेत्र के काटोल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे देशमुख के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।

वह पहले कांग्रेस में ही थे और चार साल पहले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। बुधवार की शाम जारी एक बयान में देशमुख ने कहा कि मेक इन इंडिया, मैग्नेटिक महाराष्ट्र और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं का धरातल पर कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने आरोप लगाया, ‘इसके अलावा, राफेल सौदे में बड़ भ्रष्टाचार हुआ है।’ मंगलवार को राहुल गांधी से अपनी मुलाकात पर देशमुख ने कहा, ‘युवाओं को उनसे काफी उम्मीदें हैं।’

देशमुख ने कहा कि भाजपा नेता अलग विदर्भ राज्य बनाने के अपने वायदे से मुकर गए। उन्होंने कहा, ‘2013 में जब विदर्भ के गठन के लिए मैंने भूख हड़ताल शुरू की तो भाजपा नेताओं-नितिन गडकरी, देवेंद्र फड़नवीस और विनोद तावड़े ने मुझे आश्वासन दिया था कि भाजपा के सत्ता में आने पर पृथक राज्य बनाया जाएगा।’

प्रमुख खबरें

दिल्ली के स्कूलों में फर्जी बम का खतरा, दिल्ली सरकार ने सुरक्षा बनाए रखने के लिए जारी की एडवाइजरी

प्रिय नरेंद्र के दोस्त के पास जिनपिंग, यूरोप में कमजोर होती पकड़ के बीच चीनी राष्ट्रपति मैक्रों से क्या करेंगे मिन्नत?

Sikkim Profile: देश का 22वां राज्य है सिक्किम, यहां समझिए इसका सियासी समीकरण

MI vs KKR Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की कोलकाता से भिड़ंत, प्लेऑफ की राह मुश्किल