महाराष्ट्र सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए केन्द्र से करेगी मदद की मांग : अजित पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2025

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार, बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए केन्द्र से मदद की मांग करेगी और इसके लिए एक पत्र केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया जाएगा। पवार बीड जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे पर गए थे तभी उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की।

इस हफ्ते के शुरुआत में हुई भारी बारिश और इसकी वजह से आई बाढ़ के कारण बीड और मराठवाड़ा क्षेत्र के अन्य जिले बुरी तरह प्रभावित हुए जहां फसलों और रिहायशी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। विपक्षी दलों ने सरकार से राज्य को आपदाग्रस्त घोषित करने की मांग की है।

पवार ने कहा ‘‘ सरकार उन मामलों में राहत के लिए सकारात्मक रुख रखती है जिनमें बाढ़ के कारण पूरी फसल तबाह हो गई। सरकार उन जमीनों की बहाली में मदद करेगी। साथ ही उन मामलों में भी मदद की जाएगी जिनमें बाढ़ के पानी के साथ आया कीचड़ कुओं में चला गया।’’

उन्होंने आगे कहा ‘‘यहां बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। केन्द्र सरकार से मदद की जरूरत है। आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई में हैं और मदद के लिए उन्हें मुख्यमंत्री तथा दोनों उप मुख्यमंत्रियों के हस्ताक्षर वाला पत्र दिया जाएगा। जहां भी आपदा आती है, अमित शाह मदद करते हैं और वह हमारी भी मदद करेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र ने पंजाब समेत दूसरे राज्यों की भी मदद की है इसलिए महाराष्ट्र सरकार भी मदद चाहती है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से फसलों के साथ साथ बुनियादी ढांचों को भी बहुत नुकसान हुआ है।

बाढ़ को देखते हुए किसानों के कर्ज माफ करने की विपक्षी दलों की मांग पर पवार ने कहा ‘‘मैं वही कहता हूं जो सच है। मैं राजनीति नहीं करना चाहता लेकिन जहां भी जरूरत होगी, हम मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम लोगों की मदद लाडकी बहिन योजना, संजय गांधी निराधार योजना, बिजली बिल माफ करके कर रहे हैं। सरकार आम आदमी की मदद कर रही है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई