महाराष्ट्र: विरार में एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2025

महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में इस सप्ताह की शुरुआत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संदीप डोईफोडे ने संवाददाताओं को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति छह अक्टूबर को नेत्र जगन्नाथ गोवारी (52), उनके पिता जगन्नाथ गोविंद गोवारी (76) और मां लीला जगन्नाथ गोवारी (72) अर्नाला के बंदरपाड़ा स्थित उनके घर में घुस आया और उन पर दरांती से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

डीसीपी ने कहा, ‘‘यद्यपि अर्नाला थाने में मामला दर्ज किया गया था, (लेकिन) विरार की अपराध शाखा इकाई-तीन द्वारा समानांतर जांच शुरू की गई थी। दीपेश अशोक नाइक (29) को इस घटना के 72 घंटे के भीतर आठ अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। वह कर्ज में डूबा था, इसलिए डकैती के उद्देश्य से पीड़ितों के घर में घुस आया था।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई