Maharashtra: नौ बांग्लादेशी महिलाओं एवं उनको आश्रय देने वाली को भी गिरफ्तार किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2024

महाराष्ट्र के ठाणे में बिना वैध दस्तावेजो के लंबे समय से देश में रहने के कारण पुलिस ने नौ बांग्लादेशी महिलाओं तथा उनकी मदद करने के आरोप में एक अन्य स्थानीय महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नया नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को मीरा रोड के शांति नगर और गीता नगर इलाकों में अवैध रूप से रह रही नौ बांग्लादेशी महिलाओं को छापेमारी के बाद पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस महिला ने उन्हें आश्रय दिया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घर का मालिक मामले में वांछित है। हमने उन पर भारतीय दंड संहिता, पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए हैं।

प्रमुख खबरें

शादी की उम्र न हुई हो, तब भी लिव-इन’ में रह सकते हैं बालिग: राजस्थान उच्च न्यायालय

Amrita Shergil Death Anniversary: देश की सबसे महंगी चित्रकार थीं अमृता शेरगिल, विवादों से था पुराना नाता

SIR का आंकड़ा प्रकाशित करे, BLOs पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : Akhilesh Yadav

Prabhasakshi NewsRoom: Putin को Toyota Fortuner में यात्रा करवा कर Modi ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को तगड़ा जवाब दे दिया