महाराष्ट्र: संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी, पुलिस को दो फिंगरप्रिंट मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2025

महाराष्ट्र में पुणे के मावल तहसील स्थित अभिनेत्री संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी की घटना की जांच कर रही पुलिस को दो फिंगरप्रिंट मिले हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पावना बांध के पास टिकोना गांव में स्थित फार्महाउस से करीब 50,000 रुपये की नकदी और सात हजार रुपये कीमत का टेलीविजन चोरी हुआ है। साथ ही, घर में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने बताया कि यह वारदात तब सामने आई जब बिजलानी चार महीने बाद शुक्रवार को फार्महाउस पहुंचीं।

लोनावाला ग्रामीण पुलिस निरीक्षक दिनेश तायडे ने कहा, एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। उंगलियों के दो निशान मिले हैं और उनका विश्लेषण किया जा रहा है। यह पता लगाया जाना है कि उंगलियों के निशान चोरों के हैं या शुक्रवार को बिजलानी जी के साथ आए किसी व्यक्ति के हैं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना