By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2017
इमोला (इटली)। महावीर रघुनाथन यूरोपीय रेसिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बने जब उन्होंने यहां प्रतिष्ठित बास ग्रां प्री चैंपियनशिप (फार्मूला वर्ग) की अंतिम दो रेस जीती। दुनिया भर के 20 रेसर के बीच चेन्नई के 19 साल के महावीर ने सात राउंड में 263 अंक के साथ खिताब जीता।
आस्ट्रिया के योहान लेडेरमेयर 247 अंक के साथ दूसरे जबकि इटली के सल्वाटोर डि प्लानो 243 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कोलोनी मोटरस्पोर्ट की पीएस रेसिंग की ओर से उतरने वाले महावीर ने सभी सातों राउंड में पोडियम पर जगह बनाई।