भाजपा पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने धन उगाही के आरोप लगाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019

अगरतला। अगरतला के दक्षिण चंद्रपुर गांव में महिला कांग्रेस की एक कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसे और इलाके में रहने वाले कई लोगों को उगाही के नोटिस मिले हैं। रूपा डे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता हूं। संसदीय चुनाव के नतीजे आने के बाद से मेरे परिवार को और मुझे लगातार धमकाया जा रहा और उनपर हमला किया जा रहा है। आज, मेरे घर में एक पत्र मिला है। इस पत्र के जरिए भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं ने मेरे परिवार से उगाही के तौर पर 20,000 रुपये मांगे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: भाजपा शासित त्रिपुरा में हिंसा की परंपरा नहीं चलने दी जाएगी: बिप्लब देब

पूर्व अगरतला थाने में सोमवार को शिकायत दर्ज कराने वाली कार्यकर्ता ने कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं की धमकी की वजह से 23 मई से अपने घर से दूर है। थाना प्रभारी माणिक देबनाथ ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की। अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें चंद्रपुर इलाके से शिकायत मिली है। ये उगाही नोटिस कम से कम सात-आठ लोगों को मिला है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: भाजपा के दावों से गढ़ी गयी धारणाओं को तोड़ने में नाकाम रहा विपक्ष: येचुरी

शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नबेंद्रु भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ हम किसी से धन की उगाही नहीं करते हैं क्योंकि यह हमारी पार्टी की नीति के खिलाफ है। चंदा लेने के भी नियम हैं। हमारे पास जानकारी है कि कई लोग भाजपा कार्यकर्ता बनकर धन उगाही कर रहे हैं।’’ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने कई मौकों पर कहा है कि पुलिस ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करे।

प्रमुख खबरें

ED के समन की अनदेखी करने के मामले में ‘AAP’ विधायक अमानतुल्ला खान को जमानत मिली

Whatsapp ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा, अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो भारत में आपना काम बंद कर दूंगा

Bihar के पश्चिम चंपारण जिले में बारातियों को ले जा रही जीप ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत

BJP ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से पूनम महाजन की जगह वकील उज्ज्वल निकम को उम्मीदवार बनाया