भविष्य की तैयारी! महिंद्रा समूह की पांच लाख और युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2020

मुंबई। महिंद्रा समूह ने अपने विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत अगले पांच साल में पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है। एक बयान के अनुसार समूह पिछले 15 साल में महिंद्रा प्राइड स्कूल्स एंड क्लासरूम्स जैसी पहलों के जरिये पांच लाख युवाओं को कुशल बना चुका है। साथ ही उसने एक लाख रोजगार के अवसरों का सृजन किया है।

इसे भी पढ़ें: टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर कमा सकते हैं लाखों

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बयान में कहा कि महिंद्रा प्राइड स्कूल की स्थापना समाज के कमजोर वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए की गई है। महिंद्रा ने कहा, ‘‘इस स्कूल के प्रभाव की वजह से ही आज हम इन युवाओं को आगे ला पाए हैं और हमने बरसों पहले जो वायदा किया था उसे पूरा किया है।’’ महिंद्रा प्राइड स्कूल महिंद्रा समूह की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल है। इसकी स्थापना 2005 में हुई थी।

प्रमुख खबरें

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Fashion Tips: वर्किंग डे के लिए शानदार हैं अनुष्का सेन के ये आउटफिट्स, कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

PoK में हड़ताल के चौथे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण, Prime Minister ने 23 अरब रुपये का अनुदान आवंटित किया

Kerala तट पर एक जहाज और मछुआरों की नौका में टक्कर, दो लोगों की मौत