शू डिजाइनिंग में बनाएं अपना करियर, फुटवियर इंडस्ट्री में 1 मीलियन से ज्यादा नौकरी होगी

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 25, 2025

फैशन के दौर में आजकल ट्रेंडी फुटवियर की काफी डिमांड है। बताया जा रहा है कि लेदर और नॉन लेदर फुटवेयर इंडस्ट्री में अगले पांच साल में 1 मिलियन से भी ज्यादा नौकरियां होंगी। आपको बता दें कि, काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स यानी CLE के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर सेल्वम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है। 


फुटवियर इंडस्ट्री में करियर ऑप्शन्स क्या है?


- फुटवियर डिजाइनर

- फुटवियर डेवलपर

- रिटेल स्टोर्स मैनेजर

- प्रोडक्शन मैनेजर

- फुटवियर टेक्नीशियन

- फुटवियर मर्चेंडाइजर

- रिटेल मैनेजर

- प्रोडक्ट मैनेजर

- फैशन डिजाइनर

- फुटवेयर डेवलपमेंट मैनेजर


डिग्री व सर्टिफिकेट कोर्स


 सर्टिफिकेट कोर्स


 - सर्टिफिकेट इन फुटवेयर डिजाइन


 - सस्टेनेबल फुटवेयर स्पेशलिस्ट


- सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन फुटवेयर मैन्यफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी


डिप्लोमा कोर्स


- डिप्लोमा इन फुटवेयर डिजाइन


डिग्री


- बैचलर ऑफ डिजाइन (लेदर डिजाइन एट NIFT)


- मास्टर्स ऑफ डिजाइन

 

तमिलनाडु देश का बड़ा लेदर एक्सपोर्टर 

 

इस समय भारत में हाई-क्वालिटी फुटवेयर बन रहे हैं बल्कि एक्सपोर्ट भी किए जा रहे हैं। लेदर, लेदर प्रोडक्ट्स और फुटवियर का 40% एक्सपोर्ट करने वाला तमिलनाडु देश का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है।

Career News in Hindi at Prabhasakshi

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त