बॉलीवुड डीवाज से इंस्पिरेशन लेकर ब्लैक आउटफिट के साथ करें मेकअप

By मिताली जैन | Aug 21, 2022

ब्लैक एक ऐसा शेड है, जो हर महिला के वार्डरोब में होता ही है। चूंकि, इस कलर को किसी भी अन्य कलर के साथ बेहद आसानी से पेयर किया जा सकता है या फिर यह खुद भी एक क्लासी लुक देता है, इसलिए महिलाएं इसे पहनना काफी पसंद करती हैं। यूं तो ब्लैक आउटफिट को किसी भी समय पर कैरी किया जा सकता है। लेकिन इवनिंग पार्टी में ब्लैक आउटफिट आपको भीड़ से एकदम हटकर दिखाता है। हैवी महिलाएं भी ब्लैक आउटफिट कैरी करके स्लिम लुक का भ्रम पैदा कर सकती हैं। हालांकि, ब्लैक आउटफिट में अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए आपको मेकअप पर भी ध्यान देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड डीवाज के कुछ ऐसे मेकअप लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ब्लैक आउटफिट के साथ आसानी से क्रिएट किया जा सकता है-


ब्राउन शेड को करें कैरी

अगर आप ब्लैक आउटफिट में अपने लुक को बहुत अधिक बोल्ड टच नहीं देना चाहती हैं तो ऐसे में ब्राउन शेड को अपने मेकअप का हिस्सा बना सकती हैं। आप अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए ब्राउन के डिफरेंट शेड्स में से किसी एक की लिपस्टिक को अपने लिप्स पर अप्लाई करें। वहीं, पार्टी लुक को ध्यान में रखते हुए आप आंखों पर हल्का सा डस्ट भी यूज कर सकती हैं। यह आपके लुक को बेहद ही खास बनाएगा।

इसे भी पढ़ें: रवीना टंडन के यह लुक्स दिखाएंगे आपको बेहद खास

लगाएं रेड लिपस्टिक

अगर आप पार्टी में ब्लैक कलर आउटफिट को कैरी कर रही हैं और अपने लुक को इंस्टेंट बोल्ड टच देना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ रेड लिपस्टिक को अप्लाई किया जा सकता है। रेड कलर लिपस्टिक देखने में ही ब्यूटीफुल लगती है और आपको पार्टी रेडी लुक देती है। हालांकि, रेड लिपस्टिक लुक रखते हुए आप अपने आई मेकअप को बेहद लाइट ही रखें। कभी भी आंखों व लिप्स दोनों को बोल्ड टच ना दें, अन्यथा आपका लुक गड़बड़ा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सिंपल सी कुर्ती को इन तरीकों से करें स्टाइल, फेस्टिव सीजन में दिखेंगी सबसे खूबसूरत

आंखों को बनाएं ब्यूटीफुल

ब्लैक कलर आउटफिट को कैरी करने का एक लाभ यह होता है कि इसके साथ मेकअप में काफी कुछ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। मसलन, अगर आप लिप्स को न्यूट्रल शेड दे रही हैं तो ऐसे में आंखों को स्मोकी टच दिया जा सकता है। आप चाहें तो ब्लैक के अलावा ब्राउन शेड से भी स्मोकी आई लुक क्रिएट कर सकती हैं। वहीं, आप रिवर्स कैट आई लुक क्रिएट करके अपनी आंखों को बहुत अधिक अट्रैक्टिव बना सकती हैं।


तो अब आप ब्लैक आउटफिट के साथ किस मेकअप लुक को रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता