Muizzu को महंगा पड़ा भारत विरोध, विपक्षी दलों ने महाभियोग के साथ ही पद से हटाने की तैयारी कर ली

By अभिनय आकाश | Apr 12, 2024

मालदीव की संसद में हंगामे के बाद मुख्य विपक्षी दल एमडीपी ने पीपुल्स डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर  राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही मुइज्जू को पद से भी हटाने की तैयारी है। लेकिन इन सब के बीच मुइज्जू के भाषण का भी विपक्षी दलों ने बॉयकाट किया है। ये कहीं न कहीं सीधे तौर पर ये बताता है कि भारत के साथ रहना होगा। इसके साथ ही मालदीव की जनता ये चाहती है कि इंडिया फर्स्ट की नीति पर ही मालदीव काम करे न की चीन के इशारे पर नाचे। 

इसे भी पढ़ें: India Maldives में फिर से हो गई दोस्ती! मोदी ने मुइज्जू को भेजा मैसेज, इसे पढ़कर चीन का मुंह उतर जाएगा

मुइज्जू भारत विरोधी एजेंडे के साथ ही सरकार बनाते हुए नजर आए थे। लेकिन उनकी नई नवेली सरकार पर संकट गहराता जा रहा है। मुइज्जू की परेशानियां आने वाले दिनों में और बढ़ जाएंगी। मालदीव की जनता भी मुइज्जू के फैसलों के साथ खड़ी होती हुई दिखाई नहीं दे रही है। भारत हमेशा से मालदीव का सबसे शानदार दोस्त रहा है। हर संकट की घड़ी में मालदीव ने भारत की मदद की है। लेकिन चीन के इशारे पर मुइज्जू तमाम कदम उठाते नजर आए। चाहे वो भारत की सेना को वापस भेजने का मुद्दा हो। लेकिन मालदीव की जनता और विपक्षी दल भारत की अहमियत को भलि-भांति समझते हैं। इसलिए मुइज्जू के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी के बाद अब तिरंगा, मालदीव ने फिर उड़ाया भारत का मजाक, मालदीव की 'बदनाम मंत्री' अब भी नहीं सुधरीं

जनवरी में ही खबर आई थी कि एमडीपी और एक अन्य विपक्षी दल डेमोक्रेट्स के पास मुइज्जू पर महाभियोग प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए पर्याप्त हस्ताक्षर किए थे। मालदीव के संविधान में कहा गया है कि मजलिस के एक तिहाई सदस्य राष्ट्रपति को हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हैं। यह पहली बार नहीं है जब मुइज्जू को विपक्ष का गुस्सा झेलना पड़ा। चीन समर्थक नेता ने पदभार ग्रहण करने के बाद औपचारिक रूप से भारत से अपने सैन्य कर्मियों को उनके देश से वापस बुलाने का अनुरोध किया। 


प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम

भारत के Halal Certification को Oman की मंजूरी, आस्था का धंधा करने वालों का खेल होगा खत्म