ममता बनर्जी ने जून 2021 तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की, विपक्ष ने की आलोचना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2020

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को छठ पूजा तक मुफ्त खाद्दान्न मुहैया कराने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को जून 2021 तक मुफ्त खाद्यान्न देने की घोषणा की। उन्होंने केंद्र से बिना किसी भेदभाव के पूरे देश में अपनी राशन प्रणाली का विस्तार करने का भी आग्रह किया।

मंगलवार को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार नवम्बर महीने के आखिर तक कर दिया गया है। इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा। हालांकि, ममता बनर्जी द्वारा घोषित मुफ्त राशन की घोषणा का मजाक उड़ाते हुए, भाजपा और माकपा ने कहा कि टीएमसी अगले साल जून तक सत्ता से बाहर हो जाएगी।

प्रमुख खबरें

Bharat Biotech के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा

अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगाया फिलिस्तीनी झंडा, विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्र गिरफ्तार

कांग्रेस नेता शरणकुमार मोदी के खिलाफ ‘रिश्वत’ का मामला दर्ज : Election Commission