ममता बनर्जी ने ना मां की चिंता की, ना माटी की और ना ही मानुष की: जेपी नड्डा

By अंकित सिंह | Apr 25, 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान बचे हुए है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनाव आयोग की ओर से प्रचार पर कुछ पाबंदियां लगाई गई है। नेता डिजिटल तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने मां, माटी और मानुष की चिंता नहीं की। जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में ममता दीदी की सरकार मां, माटी, मानुष के नाम पर आई थी। लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि ममता जी ने ना मां की चिंता की, ना माटी की और ना ही मानुष की चिंता की। नड्डा ने आगे कहा कि टीएमसी के गुंडों ने इस क्षेत्र में फिर से राजनीतिक हिंसा का सहारा लिया। यह उस मुद्दे को राजनीतिक और लोकतांत्रिक साधनों से हल करने का समय है। उन्होंने कहा कि ममता जी आपने बंगाल को 10 साल पिछड़ा रखा है और बंगाल को 10 साल पीछे कर दिया। अब आपके जाने की बारी है। 

प्रमुख खबरें

Karnataka Loksabha Election | आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने जेपी नड्डा, अमित मालवीय को किया तलब

भारत के हिस्से पर सरकार की प्रतिबद्धता, PoK पर जयशंकर का बयान सुनकर टेंशन में आ जाएगा पाकिस्तान

पीरियड ड्रामा फिल्में ज्यादा क्यों करती है अदिति राव हैदरी, हीरामंडी का हिस्सा कैसे बनी, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

तीसरे चरण में महाराष्ट्र में 11 सीटों पर 61.44 प्रतिशत मतदान, कोल्हापुर सीट पर सबसे अधिक, बारामती में सबसे कम