विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुओं का दिल जीतने की कोशिश? ममता कैबिनेट ने सिलीगुड़ी में महाकाल मंदिर के निर्माण को दी मंजूरी

By अभिनय आकाश | Nov 25, 2025

पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने एक बड़े प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी, जिससे सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में एक भव्य महाकाल मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ़ हो गयायह फ़ैसला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अक्टूबर में उत्तर बंगाल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान की गई घोषणा के बाद लिया गया है, जहाँ उन्होंने दार्जिलिंग के प्रतिष्ठित महाकाल मंदिर की शैली में मंदिर बनाने का संकल्प लिया था

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में सियासत गरमाई: ममता का चुनाव आयोग को पत्र, डेटा एंट्री और वोटिंग केंद्रों के मुद्दे पर सवाल

मंदिर परियोजना के लिए ज़मीन स्वीकृत

कैबिनेट बैठक के बाद, वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मीडिया को इस फ़ैसले की जानकारी दीउन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार माटीगाड़ा के लक्ष्मी टाउनशिप क्षेत्र में मौजूदा पट्टाधारकों से 25.15 एकड़ ज़मीन अधिग्रहित करेगीइसमें से 17.41 एकड़ ज़मीन भूमि एवं भूमि सुधार विभाग से पर्यटन विभाग को हस्तांतरित की जाएगी, जबकि शेष ज़मीन चरणों में सौंपी जाएगी। सरकार की योजना इस पूरे क्षेत्र को आगामी महाकाल मंदिर के आसपास एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की है।

एक प्रमुख पर्यटन और सांस्कृतिक पहल

भट्टाचार्य ने कहा कि कैबिनेट का यह फ़ैसला मुख्यमंत्री के वादे को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि उत्तर बंगाल में एक महाकाल मंदिर बनाया जाएगा। उस वादे पर अमल करते हुए, कैबिनेट ने सर्वसम्मति से भूमि हस्तांतरण को मंज़ूरी दे दी। मुख्यमंत्री बनर्जी ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि मंदिर परिसर में क्षेत्र की सबसे बड़ी भगवान शिव की मूर्ति स्थापित की जाएगी, जिससे इसकी पर्यटन अपील और बढ़ेगी। यह कदम राज्य सरकार द्वारा की गई अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक पहलों के बाद उठाया गया है, जिसमें दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण और न्यू टाउन में 'दुर्गा आंगन' की योजना शामिल है।

इसे भी पढ़ें: ममता के EC को लिखे पत्र पर शुभेंदु का पलटवार: 'चुनाव आयोग को कमज़ोर करने की साज़िश'

नए कन्वेंशन सेंटर को भी मंज़ूरी

मंदिर परियोजना के अलावा, कैबिनेट ने उत्तर बंगाल के डाबग्राम क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को भी मंज़ूरी दी। यह सुविधा तीस्ता टाउनशिप क्षेत्र में एशियाई राजमार्ग 2 से सटी 10 एकड़ ज़मीन पर बनाई जाएगी। भट्टाचार्य ने बताया कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों और सम्मेलनों को बढ़ावा देने के लिए लंबे समय से इस तरह के स्थल की मांग की जा रही थी।

 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत