सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ममता बनर्जी ने कसा भाजपा पर तंज, कहा- योजना आयोग को खत्म क्यों किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योजना आयोग को खत्म करने के लिए शनिवार को केंद्र की आलोचना की। उनके मुताबिक, इस आयोग की परिकल्पना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने की थी। नेताजी सुभाष चंद्र की 125वीं जयंती पर यहां स्थित नेताजी भवन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने बोस को ऐसी हस्ती बताया जिन्होंने देश के सभी समुदायों की एकता की वकालत की। उन्होंने नेताजी की जयंती 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की।

इसे भी पढ़ें: ठंड का प्रकोप जारी, राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी और कुहरे का अनुमान

बनर्जी ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा, ‘‘क्यों योजना आयोग को भंग किया गया जिसकी परिकल्पना नेताजी ने आजाद भारत के लिए की थी?क्यों नेताजी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की हमारी सरकार की मांग अब भी लंबित है? ’’ उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार ने योजना आयोग को भंग कर उसके स्थान पर नीति आयोग का गठन किया था।

इसे भी पढ़ें: रिम्स ने बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को दिल्ली एम्स भेजने का फैसला किया गया

बनर्जी ने कहा, ‘‘हम केवल चुनाव से पहले नेताजी को याद नहीं करते। वह हमारे दिलों में 365 दिन रहते हैं। हम उनके परिवार के संपर्क में हैं।’’ उन्होंने कहा कि रवींद्र नाथ टैगोर ने नेताजी को ‘देशनायक’ बताया था। बनर्जी ने कहा, ‘‘हम उनकी जयंती को ‘देशनायक दिवस’ के रूप में मना रहे हैं।

प्रमुख खबरें

RBI MPC Meeting 2025 | आरबीआई की बड़ी राहत! होम लोन हुआ सस्ता, रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती, आर्थिक विकास को मिलेगी गति

Putin India Visit: Rajghat पहुंचकर President Putin ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि, विजिटर बुक में लिखा संदेश

Ginger and Garlic Soup: ठंड में बार-बार बीमार पड़ते हैं, घर पर बनाएं ये जादुई अदरक-लहसुन सूप, डायबिटीज और हार्ट के लिए भी वरदान

Dhurandhar रिलीज से पहले Yami Gautam का बड़ा बयान, फिल्मों के पेड प्रमोशन पर साधा निशाना, ऋतिक रोशन ने भी किया समर्थन