By निधि अविनाश | Jul 12, 2022
न्यूयॉर्क के वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में सोमवार को एक शख्स ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे देख कर लोग हैरान तो हुए ही लेकिन साथ ही कई लोगों ने वीडियो भी बना डाला। शख्स का नाम स्टीव बताया जा रहा है और वह पार्क के पास रखे क्रेन के ऊपर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा, यहीं नहीं शख्स ने अपने पूरे कपड़े तक उतार दिए और चिल्लाते हुए कूदने की धमकी दे डाली। सार्वाजनिक तरीके से पूरा नग्न होकर शख्स अपनी बाहों को फैलाकर चिल्लाते हुए कहता नजर आ रहा है कि "क्या आपका मनोरंजन नहीं हुआ?" बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तमाशा देख रहे लोग शख्स की वीडियो बनाने में व्यस्त थे। इसी बीच पुलिस ने शख्स को क्रेन से नीचे उतारा और गिरफ्तार कर लिया। नग्न होकर शख्स बार-बार क्रेन पर कूद रहा था और नीचे कूदने की धमकी दे रहा था। पुलिस और दमकलकर्मी के मौके पर पहुंचने के बाद शख्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया। भीड़ में से कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने उसे पार्क के आसपास घूमते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि उसका नाम स्टीव है और वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है।बता दें कि स्टीव वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में यह सब करने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं। इससे पहले 2020 की गर्मियों में, एक नग्न बेघर आदमी, जिसने यीशु होने का दावा किया, पार्क के फव्वारे में घूस गया था।