आंध्र के पश्चिमी गोदावरी में व्यक्ति ने मां और भाई की चाकू मारकर हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2025

एक व्यक्ति ने कहासुनी होने के बाद अपनी मां और छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी जी श्रीनिवास (38) ने रविवार देर रात पश्चिम गोदावरी जिले में घर में अपनी मां महालक्ष्मी (60) और भाई रवि तेजा (33) पर हमला किया।

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, श्रीनिवास ने अपनी मां और छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि श्रीनिवास का आरोप है कि उसकी मां हमेशा उसके छोटे भाई का समर्थन करती थी।

पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद श्रीनिवास ने पुलिस को फोन किया और अपराध स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत