By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2025
एक व्यक्ति ने कहासुनी होने के बाद अपनी मां और छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी जी श्रीनिवास (38) ने रविवार देर रात पश्चिम गोदावरी जिले में घर में अपनी मां महालक्ष्मी (60) और भाई रवि तेजा (33) पर हमला किया।
एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, श्रीनिवास ने अपनी मां और छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि श्रीनिवास का आरोप है कि उसकी मां हमेशा उसके छोटे भाई का समर्थन करती थी।
पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद श्रीनिवास ने पुलिस को फोन किया और अपराध स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।