अमेठी में युवती को ब्लैकमेल करने पर एक व्यक्ति की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2025

अमेठी जिले के संग्रामपुर इलाके में एक युवती और उसके जीजा के कथित अवैध संबंधों को उजागर करने वाले वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने पर 22 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सागर ने दोनों का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया था और युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। कौशिक ने बताया, ‘‘ चार जून की रात को वह छत के रास्ते महिला के घर में घुसा और इस दौरान वहां मौजूद युवती के जीजा ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों ने उसका गला रेत दिया, शव को बांध दिया और उसे पास के एक पशुशाला में छिपा दिया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से खून के धब्बे मिटाने के लिए वहां कथित तौर पर गाय के गोबर से लीप दिया गया था। उन्होंने बताया कि अमेठी के संग्रामपुर इलाके की रहने वाली कुमकुम (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं सह-आरोपी बेद प्रकाश कोरी की तलाश जारी है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची