मणप्पुरम फाइनेंस को NABARD से 695 करोड़ रुपये का कर्ज मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2019

नयी दिल्ली। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मणप्पुरम फाइनेंस को नाबार्ड से 695 करोड़ रुपये का कर्ज मिला है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल प्राथमिकता क्षेत्र को कर्ज देने के लिए करेगी।  मणप्पुरम फाइनेंस ने बयान में कहा कि कंपनी इस राशि का इस्तेमाल सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) तथा सूक्ष्म वित्त क्षेत्र को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के तहत कर्ज देने के लिए करेगी।

इसे भी पढ़ें: DLF के QIP को दोगुना अभिदान, 3,200 करोड़ रुपये जुटाने में मिलेगी मदद

मणप्पुरम फाइनेंस की मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) बिंदु एएल ने कहा, ‘‘इस ऋण से हम वित्तीय समावेशन लक्ष्य के तहत ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में अपनी पहुंच और बढ़ा सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मणप्पुरम फाइनेंस की अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी)के साथ भी तीन साल के ऋण के लिए बातचीत चल रही है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान