मंडी जिला प्रशासन ने बाबा भूतनाथ को दिया शिवरात्रि महोत्सव का न्योता

By विजयेन्दर शर्मा | Mar 01, 2022

मंडी । मंडी शिवरात्रि महोत्सव के विधिवत शुभारंभ से एक दिन पहले मंगलवार को लघु जलेब निकाल कर मंडी जिला प्रशासन ने बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव का न्योता दिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी अपनी धर्मपत्नी मनु पंवर के साथ राज देवता श्री माधोराय की ओर से बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि मेले का निमंत्रण देने उनके दरबार पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने भूतनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की।

 

उपायुक्त की अगुवाई में अन्य गणमान्य लोगों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ देव माधोराय मंदिर से पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड बैंड के साथ मंडी जनपद के कुछ राज देवताओं के साथ जाकर भूतनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर नगर निगम की महापौर दीपाली जस्वाल, उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट, सर्व देवता समाज समिति के प्रधान शिव पाल शर्मा व समिति के अन्य प्रतिनिधियों सहित शहर के अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें: महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया बैजनाथ शिवरात्रि का शुभारंभ


इससे पहले राज देवता माधो राय जी के प्रांगण में पारंपरिक शिवरात्रि हवन का भव्य आयोजन किया गया। उपायुक्त अरिंदम चौधरी और उनकी धर्मपत्नी मनु पंवर के साथ हवन में मंडी वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके उपरांत उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सर्व देवता समिति के प्रतिनिधियों के साथ राज माधोराय मंदिर में पूजा-अर्चना की । प्रशासन ने भगवान राज माधोराय से अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के सफल आयोजन का आशीर्वाद लिया।

अरिंदम चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देव आस्था का यह महा समागम देव संस्कृति को और मजबूती देने में सहायक हो तथा युवा पीढ़ी का इससे जुड़ाव और गहरा हो। इसके लिए सभी परंपराओं का पूरी श्रद्धा से निर्वहन करते हुए इनमें जनता की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके बाद उपायुक्त ने अपनी पूरी टीम के साथ माता टारना मंदिर में माथा टेका और बड़ा देव कमरूनाग जी की पूजा अर्चना भी की।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल