पति राज के निधन के बाद टूट गई हैं मंदिरा बेदी, पोस्ट शेयर कर बताया 25 साल का सफर

By टीम प्रभासाक्षी | Jul 15, 2021

बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति का हाल ही में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। पति के निधन के बाद मंदिरा बेदी बुरी तरह से टूट गई हैं। पति राज कौशल के जाने के बाद मंदिरा उन्हें हर रोज मिस कर रही हैं और इस बात का खुलासा उनके हाल ही में शेयर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट से हो रहा है।

 

दरअसल मंदिरा बेदी ने हाल ही में पति राज कौशल को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुलाकात के 25 साल और शादी के 23 साल..सारे संघर्ष से, हर शिखर और गर्त के माध्यम से।


राज कौशल के निधन से टूट गईं हैं मंदिरा

 

मंदिरा के इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि उनके लिए पति को भूल पाना आसान नहीं है। वहीं इससे पहले भी मंदिरा ने पति राज की याद में आधी रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा राजी...साथ ही इसके कैप्शन में दिल टूटने वाली हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया था।

 

मंदिरा के हाल ही में शेयर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने राज के साथ बिताए अपने 25 साल के सफर को याद किया है। मंदिरा के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किया है और उनकी हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की है। बता दें कि राज अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता छोड़ गए हैं।


पति के निधन के बाद रखी प्रार्थना सभा

 

राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा ने प्रार्थना सभा रखी थी। जिसमें उनके माता-पिता समेत इंडस्ट्री के भी कई दोस्त शामिल हुए थे। वहीं हाल में मंदिरा की दोस्त और अभिनेत्री मौनी रॉय भी उनसे मिलने पहुंची थी। जिसकी उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी। इस फोटो में मंदिरा पति के निधन के कई दिनों बाद हंसती हुई नजर आई थीं। 

बता दें कि राज और मंदिरा ने साल 1999 में शादी की थी। शादी के 12 साल बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। वहीं साल 2020 में उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया था। जिसका नाम उन्होंने तारा रखा।           


प्रमुख खबरें

मनरेगा का खत्म होना सामूहिक नैतिक विफलता, अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा: सोनिया गांधी

Gurugram में महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में कैब चालक गिरफ्तार

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में 22 पैसे मजबूत होकर 89.45 प्रति डॉलर पर

सॉरी मम्मी, पापा... इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने सुसाइड किया, नोट में एग्जाम स्ट्रेस का किया ज़िक्र