India Singapore Ties: भारत-सिंगापुर के बीच कई समझौतों पर मुहर, PM मोदी बोले- एकजुटता से आतंकवाद का मुकाबला करना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य

By अभिनय आकाश | Sep 04, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। जिसके बाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की उपस्थिति में दिल्ली में भारत और सिंगापुर के बीच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की ये यात्रा विशेष है क्योंकि इस वर्ष हम अपने संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं... दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में सिंगापुर हमारा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। सिंगापुर से भारत में बड़े स्तर पर निवेश हुआ है। हमारे रक्षा संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। आज हमने अपनी पार्टनरशिप के भविष्य के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है। हमने निर्णय लिया है कि आपसी व्यापार को गति देने के लिए द्विपक्षीय कॉम्प्रेहेन्सिव इकोनॉमिक कोऑपरेशन एग्रीमेंट और आसियान के हमारे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का समयबद्ध तरीके रिव्यू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में महिला वोटर होंगी असली 'गेमचेंजर', नीतीश के दांव से बदलेगी तस्वीर?

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने अपनी साझेदारी के भविष्य के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है। हमारा सहयोग केवल पारंपरिक क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहेगा। बदलते समय के साथ उन्नत विनिर्माण, हरित नौवहन, कौशल विकास, नागरिक, परमाणु और शहरी जल प्रबंधन जैसे क्षेत्र भी हमारे सहयोग का केंद्र बिंदु बनेंगे। प्रौद्योगिकी और नवाचार हमारी साझेदारी के मज़बूत स्तंभ हैं। हमने तय किया है कि AI, क्वांटम और अन्य डिजिटल तकनीकों में सहयोग बढ़ाया जाएगा। आज अंतरिक्ष क्षेत्र में हुए समझौते अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग में एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं। हमने निर्णय लिया है कि हमारे युवाओं को उनकी प्रतिभा से जोड़ने के लिए इस वर्ष के अंत में भारत-सिंगापुर हैकाथॉन का अगला दौर किया जाए। UPI और PayNow हमारी डिजिटल कनेक्टिविटी के सफल उदाहरण हैं, और यह खुशी की बात है कि इसमें 13 नए भारतीय बैंक जुड़े हैं। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार का GST पर बड़ा कदम: 12-28% स्लैब खत्म, अब सिर्फ 5 और 18%, जानें क्या सस्ता-महंगा

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा, "हम अंतरिक्ष जैसे अग्रणी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएँगे। अब तक भारत द्वारा सिंगापुर निर्मित 20 से ज़्यादा उपग्रह प्रक्षेपित किए जा चुके हैं। अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हुए समझौता ज्ञापन के माध्यम से, हम इस साझेदारी को व्यापक बनाएंगे और साथ मिलकर जो हासिल कर सकते हैं उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाएँगे। अंत में, प्रधानमंत्री मोदी और मैंने इस बात पर ज़ोर दिया कि लोगों के बीच आपसी संबंध हमारे संबंधों की नींव हैं। हम नागरिक सेवाओं के क्षेत्र में घनिष्ठ सहयोग सहित आदान-प्रदान बढ़ाने पर सहमत हुए।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई