केरल के कई होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

By अभिनय आकाश | Apr 26, 2025

केरल के कई होटलों में शनिवार को बम की धमकी ईमेल के ज़रिए मिली, जिसके बाद पुलिस ने बम निरोधक इकाइयों और डॉग स्क्वॉड को तैनात कर जांच की। कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि जिन होटलों में बम की धमकी मिली थी, उन सभी की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ नहीं मिला है। जांच जारी है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस धमकी भरे ईमेल की उत्पत्ति की भी जांच कर रही है, जिसमें दावा किया गया था कि तिरुवनंतपुरम शहर के मध्य में स्थित हिल्टन होटल सहित राज्य की राजधानी के विभिन्न होटलों में आईईडी विस्फोट होंगे।

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

हाल के महीनों में, जिला कलेक्टरों, केरल भर में राजस्व प्रभागीय अधिकारियों के कार्यालयों और हाल ही में केरल उच्च न्यायालय को निशाना बनाकर ईमेल के माध्यम से इसी तरह की बम धमकियाँ प्राप्त हुई हैं।अ धिकारी ने कहा कि पुलिस धमकी भरे ई-मेल के स्रोत की भी जांच कर रही है, जिसमें दावा किया गया है कि तिरुवनंतपुरम शहर के मध्य में स्थित हिल्टन होटल समेत प्रदेश की राजधानी के विभिन्न होटलों को परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से विस्फोट कर उड़ा दिया जायेगा। पिछले कुछ महीनों में, पूरे राज्य में जिला कलेक्ट्रेट और राजस्व संभागीय अधिकारियों के कार्यालयों को और हाल ही में केरल उच्च न्यायालय को भी बम धमाके में उड़ाने संबंधी धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुये थे। पुलिस ने व्यापक निरीक्षण करने के बाद इन सभी धमकियों को अफवाह करार दिया था।

प्रमुख खबरें

आखिरकार खुला सत्यम घोटाला! 5 साल की कानूनी लड़ाई के बाद Netflix पर Bad Boy Billionaires India का आखिरी एपिसोड रिलीज़

Travel Tips: मनाली के गुप्त स्वर्ग का दीदार, बर्फीले पहाड़ों के बीच यह झील, एडवेंचर और सुकून का बेमिसाल संगम

साल का आखिरी दिन, मूलांक 1 वाले मालामाल, मूलांक 5 की यात्रा पक्की, जानें आपना भविष्य

Bangladesh में हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा, केंद्र की चुप्पी पर उठे सवाल, कड़ा संदेश जरूरी