सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में पांच का बाजार पूंजीकरण 35,503 करोड़ बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2019

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह के दौरान 35,503 करोड़ रुपये बढ़ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टीसीएस, आईटीसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में तेजी आई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के पूंजीकरण में गिरावट रही। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 24,671.93 करोड़ रुपये बढ़कर 7,47,343.7 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,328.83 करोड़ रुपये चढ़कर 3,40,369.6 करोड़ रुपये और इंफोसिस का पूंजीकरण 3,407.55 करोड़ रुपये बढ़कर 3,23,782.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

भारतीय स्टेट बैंक का एम-कैप 1,963.41 करोड़ रुपये बढ़कर 2,43,597.3 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,131.27 करोड़ बढ़कर 2,27,770.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं, दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,110.87 करोड़ रुपये गिरकर 3,75,555.8 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी का एम-कैप 4,344.84 करोड़ रुपये लुढ़क कर 3,19,880.7 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 3,739.81 करोड़ रुपये गिरकर 7,77,564.2 करोड़ रुपये पर आ गया। कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 2,757.11 करोड़ गिरकर 2,34,039.5 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 2,300.05 करोड़ गिरकर 5,67,036.2 करोड़ रुपये रहा।

 

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 37.99 अंक टूटा

 

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 192.33 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 36,063.81 अंक पर बंद हुआ।

 

प्रमुख खबरें

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...