शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 37.99 अंक टूटा

इसके अलावा वेदांता, एनटीपीसी, यस बैंक, एसबीआई, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, आरआईएल, पावरग्रिड, आईटीसी, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी तथा एशियन पेंट्स 2.88 प्रतिशत तक चढ़े।
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को मामूली 37.99 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच फरवरी डेरिवेटिव्स अनुबंध के समाप्त होने से पहले निवेशकों के सौदों का निपटान करने के बीच यह गिरावट दर्ज की गयी। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। विशेषज्ञों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट से बाजार धारण को बल मिला। पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा सटोरियों के सौदा पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला और एक समय 36,085.85 अंक तक चला गया।
Broader market continued to outperform #Sensex, with the #midcap index rising 0.49% and the #smallcap 0.86%. https://t.co/xkpe5Cp23Y
— ETMarkets (@ETMarkets) February 28, 2019
हालांकि, बाद में कमजोर घरेलू और वैश्विक संकेतों के साथ बिकवाली गतिविधियां देखी गयी। इससे सूचकांक 35,829.15 अंक तक नीचे चला गया। अंत में यह 37.99 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,867.44 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 308 अंक टूट चुका है। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 15.70 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,792.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,865.70 से 10,784.85 अंक के दायरे में रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वायदा एवं विकल्प खंड में सौदा अनुबंध समाप्त होने के बाद बाजार एक दायरे में रहा। वहीं मझोली एवं लघु कंपनियों के शेयर सूचकांक का प्रदर्शन बेहतर रहा क्योंकि निवेशकों का मानना है कि सीमा पर तनाव लंबे समय तक नहीं रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा अब आर्थिक आंकड़ों पर जोर होगा और चुनाव से पहले बाजार में तेजी की संभावना है क्योंकि एफआईआई प्रवाह बढ़ रहा है तथा रुपया सुदृढ़ हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने से सेंसेक्स 240 अंक टूटा
सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस को सर्वाधिक 3.38 प्रतिशत नीचे आया जबकि मारुति सुजुकी 1.77 प्रतिशत टूटा। नुकसान में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में हीरो मोटो कार्प (1.49 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.42 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (1.18 प्रतिशत), टाटा स्टील (0.90 प्रतिशत), एचसीएल टेक (0.67 प्रतिशत), भारती एयरटेल (0.63 प्रतिशत), बजाज आटो (0.54 प्रतिशत), तथा एचडीएफसी बैंक (0.45 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं लाभ में रहने वाले शेयरों में ओएनजीसी में सर्वाधिक 4.17 प्रतिशत की तेजी आयी। उसके बाद कोल इंडिया का स्थान रहा जिसमें 3.16 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा वेदांता, एनटीपीसी, यस बैंक, एसबीआई, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, आरआईएल, पावरग्रिड, आईटीसी, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी तथा एशियन पेंट्स 2.88 प्रतिशत तक चढ़े।
अन्य न्यूज़