पॉल्यूशन का असर कम करना चाहती हैं, तो मसूर की दाल का पैक लगाएं

By कंचन सिंह | Dec 26, 2020

अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपके किचन में ऐसी बहुत सी ऐसी चीज़ें मौजूद हैं जिसे आप चेहरे पर लगाकर न सिर्फ उसकी सफाई कर सकती हैं, बल्कि चेहरे पर निखार भी आता है। धूल-मिट्टी और पॉल्यूशन आपके चेहरे की रंगत फीकी कर देती है, ऐस में आप मसूर दाल का पैक लगा सकती हैं, जो डेड स्किन हटाने के साथ ही आपके चेहरे को पॉल्यूशन के असर से बचाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में संतरे के छिलके से ऐसे करें त्वचा की देखभाल!

ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार मसूर दाल में आप अपनी स्किन टाइप या स्किन को सूट होने वाली सामग्री मिलाकर उसका पैक बना सकती हैं। यह पैक बनाने में तो आसान है ही, इसे लगाना भी आसान है, मगर इसके नतीजे बेहतरीन हैं। मसूर दाल का पैक बनाने के लिए रोज़-रोज़ दाल पीसने की बजाय उसका महीन पाउडर बनाकर एक डिब्बे में रख लें और जब भी पैक बनाना हो ज़रूरत के अनुसार इसका इस्तेमाल करें।


पिपंल्स और सनटैन से छुटकारा

ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि अक्सर बाहर जाने के कारण आपके चहरे पर सनटैन हो गया है और मुहांसों की समस्या होती है, तो एक चम्मच मसूर दाल पाउडर में, एक चम्मच दही, एक चम्मच बेसन और चुटकीभर हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे गीले हाथों से चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं और कुछ देर मसाज करें। फिर पानी से धो लें। इससे डेड स्किन तो निकल ही जाती है साथ ही सनटैन और पिपंल्स से भी छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ें: जानिए वैक्सिंग से पहले और बाद में स्किन का कैसे रखें ख्याल

क्लींजिंग  और ऑयली स्किन से छुटकारा

सौंदर्य विशेषज्ञों के अनुसार, यदि आपकी स्किन ऑयली है और आप पॉल्यूशन वाले माहौल में ज़्यादा समय बिताती हैं, तो आपको मसूर दाल पैक का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। इसके लिए दो चम्मच मसूर दाल पाउडर में आवश्यकतानुसार दूध मिलाकर मिश्रण तैयार करें और से चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। इससे चेहरे से धूल-मिट्टी और पॉल्यूशन का असर कम हो जाता है, साथ ही त्वचा से अतिरिक्त ऑयल भी निकल जाता है। दूध आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है। इसे आप हफ्ते में एक बार लगा सकती हैं।


मुलायम जवां त्वचा के लिए

जिन लोगों की स्किन ड्राई है, उन्हें मसूर दाल में शहद मिलाकर लगाना चाहिए। इससे त्वचा मुलायम और जवां दिखती है। इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच मसूर दाल पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए छुड़ाएं। इससे डेड स्किन निकल जाती है और आपकी त्वचा मुलायम बनती है। इस नुस्खे को आज़माने वाले इसे बहुत कारगर मानते हैं।


झाइयां करें दूर

आपके चेहरे पर यदि झाइयां हैं या स्किन टैन हो गई है तो मसूर दाल पाउडर में अखरोट का पाउडर और जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए रखें, फिर धो लें। इससे झाइयां और टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।


मसूर दाल में आप अपनी त्वचा की ज़रूरत के अनुसार, अंडा, दूध, शहद, बेसन, अखरोट पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, दही आदि मिक्स कर सकती हैं।


- कंचन सिंह

प्रमुख खबरें

अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप हारी... पूर्व पाक प्लेयर ने पीसीबी को लताड़ा

Saath Nibhaana Saathiya के सेट से गोपी बहू की विदाई पर फूट-फूट कर रोई थी कोकिलाबेन, Devoleena Bhattacharjee और Gia Manek में से कौन था फेवरेट?

हिन्दू विवाह पर सर्वोच्च अदालत का स्वागतयोग्य फैसला

व्हाट्सएप के नए फीचर का टेस्टिंग जारी, यह फोटो और वीडियो पर प्रतिक्रिया देना आसान बनाता है