दिल्ली: मुंडका की इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां, एक शव बरामद

By अंकित सिंह | May 13, 2022

दिल्ली के मुंडका में एक व्यवसायिक इमारत में भीषण आग लग गई है। यह आग इतनी भीषण है कि इससे काले धुएं दिखाई दे रहे हैं। आग की घटना की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है। आग के लगने के कारणों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि शाम 4:40 पर मुंडका की इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत 10 गाड़ियों को रवाना किया गया। आग की तीव्रता को देखते हुए 14 और गाड़ियों को बाद में भेजा गया। 

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू के कटरा में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 2 की हुई मौत, आग में झुलसे 22 लोग


खबर के मुताबिक इमारत से एक शव को बरामद किया गया है। अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आसपास की इमारत को खाली करा लिया गया है। आग लगने के साथ ही आसमान में चारों ओर काले धुएं का गुबार छा गया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह एक 3 मंजिला व्यावसायिक इमारत है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए किया जाता है। आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई जो एक सीसीटीवी कैमरों और राउटर निर्माण कंपनी का कार्यालय है। कंपनी का मालिक पुलिस हिरासत में है। आग की घटना में एक दुर्घटना हुई है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान