कांग्रेस की राह पर बढ़ रही है मोदी सरकार, मायावती बोलीं- पूंजीपतियों की है सरकार

By अनुराग गुप्ता | Sep 11, 2018

लखनऊ। भारत बंद के बाद बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार को कांग्रेस की राह पर चलने वाला बताया और निशाना साधते हुए कहा कि पूंजीपतियों को नाराज नहीं करना चाहती है बीजेपी इसी वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती नहीं कर रही है। मायावती ने आगे कहा कि कांग्रेस ने पेट्रोल को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिया था जिसके बाद मोदी सरकार ने उस पर कोई बदलाव नहीं किया बल्कि उसी की राह पर आगे बढ़ते हुए डीजल को भी सरकारी नियंत्रण से बाहर कर दिया। 

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की वर्तमान सरकार ने भी गलत नीतियों को आगे बढ़ाया है जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा था और जनता ने साल 2014 में कांग्रेस की सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके अतिरिक्त सत्ता के नशे में चूर होकर मोदी सरकार ने जनता पर नोटबंदी थोपी थी और फिर इसी चाहत में उन्होंने जीएसटी भी लागू कर दिया था।

मायावती आगे बताती है कि केंद्र सरकार लगभग अपना 5 साल पूरा करते-करते उसी तरह से भ्रष्टाचार और गलत निर्णय लिया है जिस तरह से यूपीए-2 में देखा गया है। उन्होंने बसपा का जिक्र करते हुए कहा कि सर्व समाज के गरीबों और गरीब किसानों एवं मध्यमवर्गीय हितौशी पार्टियां है। इसी लिए हमारा विरोध करने का तरीका अन्य पार्टियां से अलग होता है। लेकिन, कल हुए भारत बंद के दौरान कुछ राज्यों में हुई हिंसा से हमारी पार्टी सहमत नहीं है। इसी लिए हम निंदा करते है।

केंद्र सरकार को राय देते हुए कहा कि सरकार पूंजीपतियों और धन्नासेठ के लिए काम करने की बजाएं, जनता के हित के लिए काम करे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां जन-विरोधी हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि डीजल और पेट्रोल को सरकारी नियंत्रण में वापस लाएं और अपना रुख स्पष्ट करे।

प्रमुख खबरें

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी

Mumbai North East BJP Candidate Mihir Kotecha ने विपक्ष पर साधा निशाना, काँग्रेस को कहा डूबती नैया

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi