By अनन्या मिश्रा | Aug 01, 2025
हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री मीना कुमारी का 01 अगस्त को जन्म हुआ था। एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। मीना कुमारी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा और बहुत अच्छी कवियत्री थीं। मीना कुमारी को ट्रेजडी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। एक्ट्रेस ने महज 4 साल की उम्र से अभिनय करना शुरूकर दिया था। अभिनेत्री ने अपने 33 साल के फिल्मी करियर में करीब 90 से अधिक फिल्मों में काम किया था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर मीना कुमारी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
बता दें कि 01 अगस्त 1933 को मीना कुमारी का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम अली बक्स था और मां इकबाल बेगम था। वहीं इनका असली नाम महजबीन बानो था। मीना का पैदा होना उनके पिता को अच्छा नहीं लगा, क्योंकि वह बेटी नहीं बल्कि बेटा चाहते थे। इसलिए मीना के जन्म के बाद उनको एक अनाथालय में छोड़ दिया, हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने मन बदल लिया और मीना को वापस घर ले गए।
हालांकि मीना कुमारी को कभी फिल्मों का शौक नहीं रहा। वह शुरू से स्कूल जाना और पढ़ाई करना पसंद करती थीं। लेकिन इसके बाद भी उनके माता-पिता उनको फिल्म स्टूडियो ले जाते थे। वहीं निर्देशक विजय भट्ट ने मीना को फिल्म 'लेदरफेस' में कास्ट किया और काम के पहले दिन मीना को 25 रुपए मिले। यानी की मीना कुमारी की पहली फिल्म के लिए उनको 25 रुपए मिले थे।
अभिनेत्री मीना कुमारी ने अधिकतर विजय भट्ट प्रोडक्शन्स में काम किया। इसमें लेदर फेस, अधूरी कहानी, पूजा और एक ही भूल जैसी कई फिल्में हैं। विजय भट्ट ने ही महजबीन बानो का नाम बदलकर बेबी मीना रख दिया था। मीना कुमारी ने फिल्मों में अभिनय करने के साथ गाने भी गाए। जिसमें 'पिया घर आजा', 'दुनिया एक सराय' और 'बिछड़े बालम' शामिल हैं। मीना कुमारी को असली पहचान फिल्म 'बैजू बावरा' से मिली थी।
साल 1968 में मीना कुमारी को पता चला कि वह लीवर सिरोसिस से पीड़ित हैं। वहीं 31 मार्च 1972 में मीना कुमारी का निधन हो गया था। वहीं मौत के बाद मीना कुमारी की करीबी दोस्त रहीं अभिनेत्री नरगिस ने उनके अंतिम संस्कार का खर्च उठाया था।