Meerut: सुभारती विश्वविद्यालय में नेट परीक्षा में धांधली, सात गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2024

मेरठ जिले के सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित सीएसआईआर-नेट की ऑनलाइन परीक्षा में प्रश्नपत्र हल कराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विशेष कार्यबल (एसटीएफ) मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि एसटीएफ को ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सिस्टम हैक करके प्रश्नपत्र हल कराने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि सुभारती विश्वविद्यालय में हो रही सीएसआईआर-नेट की ऑनलाइन परीक्षा में भी इसी प्रकार की धांधली की जा रही है।

उन्होंने बताया कि निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम सुभारती कॉलेज पहुंची और सूचना सही पाई गई,जिसके बाद सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा