कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह ने डिजाइन किया था करोड़ों भारतीयों का दिल जीतने वाला Operation Sindoor Logo

By नीरज कुमार दुबे | May 28, 2025

भारत के ऑपरेशन सिंदूर का सरल लेकिन प्रतीकात्मक लोगो, जिसने देशभर में करोड़ों लोगों की कल्पनाओं को झकझोर दिया था, वह भारतीय सेना के दो जवानों द्वारा डिज़ाइन किया गया था। हम आपको याद दिला दें कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार के जवाब में 7 मई की तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत-कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों में ध्वस्त कर दिया था। कुछ ही समय बाद, भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडल्स ने एक भावनात्मक संदेश के साथ एक पोस्टर साझा किया, जो अब ऑपरेशन सिंदूर की पहचान बन चुका है। सेना की पत्रिका 'बातचीत' के विशेष संस्करण के अनुसार, इस निर्णायक सैन्य कार्रवाई का लोगो लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह द्वारा तैयार किया गया।


पत्रिका के इस विशेष संस्करण में दोनों सैनिकों की तस्वीरें और उनके द्वारा डिज़ाइन किए गए प्रसिद्ध लोगो को दिखाया गया है। साथ ही एक बॉक्स में यह भी दर्शाया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जैसे X और Instagram) पर इसे कितना व्यापक समर्थन और प्रतिक्रिया मिली है। हम आपको बता दें कि 17 पन्नों की इस पत्रिका के आरंभिक पृष्ठ पर भारतीय सेना के चिह्न के साथ पूरा लोगो प्रकाशित किया गया है। पत्रिका के दूसरे पृष्ठ पर 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र है। पहलगाम हमले की घटना के विवरण के साथ हमले के बाद के दृश्य, कफन में लिपटे शव और एक पीड़ित के अंतिम संस्कार की भावुक तस्वीरें शामिल की गई हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan ही नहीं कई देशों की फजीहत करा चुके हैं चीनी हथियार, भयंकर भ्रष्टाचार, रिवर्स इंजीनियरिंग ने कर रखा है बंटाधार

पत्रिका के 11वें पृष्ठ पर सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की एक तस्वीर है, जिसमें वे स्क्रीन ग्रिड को देख रहे हैं। साथ ही टाइमस्टैम्प में 7 मई 2025, समय 01:05 बजे दर्ज है। हम आपको याद दिला दें कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि यह हमला 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच किया गया और इसका उद्देश्य पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाना था। हम आपको याद दिला दें कि सरकार ने उसी दिन 1:44 बजे जारी बयान में कहा था कि भारत ने लक्ष्य के चयन और कार्रवाई की विधि में "उल्लेखनीय संयम" दिखाया है और किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।


देखा जाये तो ऑपरेशन सिंदूर के लोगो का गहरा प्रतीकात्मक अर्थ है जिसे भारतीय सेना के एक्स (X) हैंडल से उसी रात 1:51 बजे एक संदेश के साथ साझा किया गया था। संदेश था- ''#PahalgamTerrorAttack Justice is Served. जय हिंद!” इस पोस्टर में “OPERATION SINDOOR” लिखा गया था, जहां 'सिंदूर' शब्द के पहले 'O' में सिंदूर से भरा एक छोटा कटोरा और दूसरे 'O' के चारों ओर सिंदूर की एक लकीर बनाई गई थी। यह लोगो हिंदू संस्कृति में सिंदूर के पवित्र महत्व और देश की रक्षा के प्रतीक को जोड़ता है।


इसके बाद सेना ने सोशल मीडिया पर कई थीम आधारित लघु वीडियो भी साझा किए, जिन्हें काफी सराहा गया। ये सभी वीडियो भारतीय सेना के 'एडिशनल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन' की सोशल मीडिया टीम ने इन-हाउस तैयार किए थे। हम आपको यह भी याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने "मन की बात" कार्यक्रम में कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि बदलते भारत का चेहरा है जो देश की दृढ़ संकल्प, साहस और वैश्विक मंच पर बढ़ती ताकत को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने इसे आतंक के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ और भारत के स्पष्ट दृष्टिकोण का प्रतीक बताया था।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी