आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ एनबीएफसी के प्रतिनिधियों की बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2019

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। समझा जाता है कि इस दौरान नकदी की समस्या समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुयी। पिछले साल अगस्त में आईएलएंडएफएस द्वारा ऋण भुगतान में चूक के बाद से एनबीएफसी क्षेत्र संकट से गुजरा रहा है।

इसे भी पढ़ें- सरकार का दूरसंचार ढांचे, सेवाओं पर खर्च छह गुना बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये

सूत्रों ने कहा कि बैठक में यह सुझाव सामने आया कि गर्वनर और क्षेत्र के प्रतिनिधियों के बीच साल में दो बार बैठक होनी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि इस सुझाव पर अमल की संभावना है।

इसे भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश सरकार ने अडाणी समूह के साथ किया 70,000 करोड़ डाटा सेंटर समझोता

बैठक में मौजूद के एक अधिकारी ने कहा, "हमनें समस्याओं, नकदी समस्याओं पर विचार किया। नकदी की स्थिति नवंबर की तुलना में खराब नहीं है लेकिन लागत बढ़ी है। हमें उम्मीद है कि लागत जल्द नीचे आयेगी।"

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा