राजस्थान के कार्यक्रम में बोले मेघालय के गवर्नर, मोदी से पंगा ले सकता हूं, किसान खतरनाक उनसे न भिड़ना

By अभिनय आकाश | Mar 12, 2022

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिकअपने बयानों की वजह से लगातार सुर्खियों में रहते हैं। कभी जम्मू कश्मीर आतंकी घटना को लेकर बयान सामने आता है तो कभी किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते नजर आते हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है। जहां मलिक किसानों के हक में बातचीत के अलावा लड़ाई और हिंसा की बात तक कह डाली। राजस्थान में एक कार्यक्रम में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि दिल्ली में जो सरकार है मैं उसके खिलाफ नहीं हूं, किसानों को अब और दबाकर नहीं रखा जा सकता। किसान अपना हक लेकर रहेंगे, बातचीत से नहीं दोगे तो लड़ाई से लेंगे, लड़ाई से नहीं मिलेगा तो हिंसा से लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: जनता का फैसला सर्वोपरि, उम्मीद है कि सरकार किसानों के लिए काम करेगी : राकेश टिकैत

सत्यपाल मलिक ने कहा कि दिल्ली को मेरी सलाह है कि वो किसानों से न भिड़ें, वे खतरनाक लोग हैं। किसान जो चाहते हैं वो हासिल कर लेंगे। बिहार, गोवा और जम्मू-कश्मीर (केंद्र शासित प्रदेश बनने से पहले) के पूर्व राज्यपाल ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को उठाने के लिए अपना पद खो सकते हैं, लेकिन अपनी आवाज उठाने या राज्यपाल का पद छीने जाने से नहीं डरते। 

पूर्व राज्यपाल ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को उठाने के लिए अपना पद खो सकते हैं, लेकिन अपनी आवाज उठाने या राज्यपाल का पद छीने जाने से नहीं डरते। इसके साथ ही मलिक ने केंद्र सरकार को किसानों से किए गए सभी वादों को पूरा करने की भी सलाह दी, जिन्होंने इस संबंध में सरकार से आश्वासन दिए जाने पर पिछले साल दिसंबर में कृषि कानूनों के खिलाफ अपना साल भर का आंदोलन समाप्त कर दिया था। 

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा