नयी सरकार को आशीर्वाद देने के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2024

नयी दिल्ली। मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नयी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को आशीर्वाद देने के लिए शपथग्रहण समारोह में ट्रांसजेंडर समुदाय के करीब 50 लोगों को आमंत्रित किया गया है। समारोह से पहले, भाजपा सांसद और पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अपने आवास पर समुदाय के सदस्यों को सम्मानित किया। कुमार ने मीडिया से कहा, यह प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आह्वान का एक हिस्सा है। 


समारोह में ट्रांसजेंडर लोगों को शामिल करना प्रधानमंत्री के समावेशिता के संदेश को मजबूत करने के लिए है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को शपथग्रहण समारोह के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। कुमार ने कहा कि समारोह में शामिल होने जा रहे संबंधित लोगों ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तीकरण में योगदान दिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: लातूर में बारिश के बीच साइनबोर्ड गिरने से मोटरसाइकिल चालक की मौत


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र इकाई से जुड़ीं सोनम किन्नर ने कहा कि वह समुदाय के 50 सदस्यों के साथ नयी सरकार को आशीर्वाद देने के लिए यहां आई हैं। उन्होंने कहा, हमें इस बात का दुख है कि जाति-आधारित राजनीति के कारण प्रधानमंत्री मोदी को उम्मीद के मुताबिक सीट नहीं मिलीं, लेकिन हमें अपने प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है और स्थिति में सुधार होगा।

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार