लातूर में बारिश के बीच साइनबोर्ड गिरने से मोटरसाइकिल चालक की मौत

signboard falls
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

महाराष्ट्र के लातूर जिले में तेज हवाओं और बारिश के बीच एक साइनबोर्ड गिरने से 29-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

लातूर। महाराष्ट्र के लातूर जिले में तेज हवाओं और बारिश के बीच एक साइनबोर्ड गिरने से 29-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हादसा शनिवार शाम को अहमदपुर के पास हुआ। उन्होंने बताया कि मृतक अष्टा निवासी ज्ञानेश्वर बालाजी साके अपनी मोटरसाइकिल पर शिरूर-ताजबंद जा रहे थे। 

अधिकारी ने बताया कि जब वह राजमार्ग के नीचे से गुजर रहे थे तो तेज हवाओं और बारिश के कारण राजमार्ग पर दिशासूचक और दूरी दर्शाने वाला साइनबोर्ड गिर गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़