मेक्सिको: ‘लाइवस्ट्रीम’ के दौरान इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2025

मेक्सिको के जलिस्को राज्य में सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक’ पर ‘लाइवस्ट्रीम’ करते समय सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। राज्य के प्राधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मॉडल और इन्फ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज (23) मंगलवार को जैपोपन में एक ब्यूटी सैलून में थी और ‘लाइवस्ट्रीम’ के दौरान किसी से बात रही थी तभी उसे एक गोली सीने में और दूसरी गोली सिर पर मारी गई। गोली लगते ही मार्केज जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना के कुछ ही घंटों बाद ‘मेक्सिकन पीआरआई’ पार्टी के पूर्व सांसद लुइस आर्मंडो कोर्डोवा डिआज़ की भी उसी क्षेत्र के एक कैफे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जलिस्को में अभियोजक घटना की जांच कर रहे हैं। राज्य के प्राधिकारियों ने कहा कि वे मार्केज की हत्या मामले की जांच लैंगिक हिंसा से जोड़ कर करे हैं।

प्रमुख खबरें

800 इंडस्ट्रीज़ बंद होंगी, सड़कों पर सिर्फ़ DTC बसें चलेंगी, दिल्ली सरकार का बड़ा प्रदूषण एक्शन प्लान

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी