अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री बने माइक पोम्पिओ, टिलरसन की जगह ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

वॉशिंगटन। माइक पोम्पिओ ने अमेरिका के 70 वें विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले अमेरिकी सीनेट ने उनके नामांकन की पुष्टि कर दी थी। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद अमेरिका के विदेश विभाग ने घोषणा की कि पोम्पिओ 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ब्रसेल्स, रियाद, यरुशलम और अम्मान की यात्रा करेंगे। इससे पहले सीनेट ने पूर्व सीआईए निदेशक पोम्पिओ के नाम की 42 के मुकाबले 57 मतों से पुष्टि की। उन्होंने रेक्स टिलरसन की जगह ली जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गत महीने बर्खास्त कर दिया था।

विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सैमुअल अलितो ने अदालत के वेस्ट कांफ्रेंस कक्ष में माइक पोम्पिओ को विदेश मंत्री पद की शपथ दिलाई।’ ट्रंप ने पोम्पिओ को बधाई देते हुए कहा, ‘प्रतिभावान, ऊर्जावान और बुद्धिमान माइक जैसा देशभक्त व्यक्ति अगर विदेश विभाग का नेतृत्व करता है तो यह इतिहास में इस महत्वपूर्ण समय में हमारे देश के लिए अतुल्य संपदा होगी।’

उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा अमेरिका के हितों को आगे रखेंगे। मेरा उनपर भरोसा है। मेरा समर्थन उनके साथ है। आज अमेरिका का 70 वां विदेश मंत्री बनने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं।’ अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी ट्वीट करके पोम्पिओ को बधाई दी।

 

प्रमुख खबरें

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Bangladesh में जारी हिंसा के बीच अंतरिम सरकार पर Sheikh Hasina का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?