‘कृषि से अनभिज्ञ’ जेटली किसानों के मुद्दे पर दे रहे हैं ज्ञान: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2018

नयी दिल्ली। राहुल गांधी की मंदसौर रैली को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा उन पर कटाक्ष किए जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि ‘कृषि के बारे में अनभिज्ञ जेटली किसानों के मुद्दों पर देश को ज्ञान दे रहे हैं।’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि गांवों में संकट, कृषि क्षेत्र में कर्ज, किसानों की आत्महत्या और उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिकना नरेंद्र मोदी सरकार में एक नया चलन बन गया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘130 से अधिक किसान संगठन पूरे देश में ‘गांवबंद’ के जरिए विरोध दर्ज करा रहे हैं। गांवों में संकट, कृषि क्षेत्र में कर्ज, किसानों की आत्महत्या और उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिकना नरेंद्र मोदी सरकार में एक नया चलन बन गया है।’ उन्होंने कहा, ‘बिना विभाग के मंत्री अरुण जेटली कृषि से अनभिज्ञ हैं, लेकिन आज देश को ज्ञान दे रहे हैं।’

गौरतलब है कि जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदसौर के भाषण को लेकर उनकी तीखी आलोचना की और उनकी समझ पर सवाल उठाया। जेटली ने कहा कि आखिर वह (राहुल गांधी) कितना जानते हैं? वह चीजों को कब समझेंगे? सुरजेवाला ने सरकार पर अपने ‘पूंजीपति मित्रों’ को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया और बैंकों के घाटों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार वास्तव में एनपीए (गैर निष्पाद आस्तियां) सरकार बन चुकी है।’ 

 

सुरजेवाला ने कहा कि वर्तमान सरकार में कृषि विकास दर 1.9 फीसदी है, जबकि संप्रग सरकार में यह 4.2 फीसदी थी। उन्होंने दावा किया कि मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की किसान रैली की वजह से ‘किसान विरोधी भाजपा’ की बुनियाद हिल गई है।

प्रमुख खबरें

CM Arvind Kejriwal की पत्नी को नहीं मिली मुलाकात की इजाजत, आतिशी कुछ देर में करेंगी मुलाकात

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बना है, तो जान लें इसके हानिकारक परिणाम

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट