PMCH में बिस्तर न मिलने से हुई नाबालिग रेप पीड़िता की मौत, राहुल का नीतीश सरकार पर निशाना, NCW भी एक्शन में

By अंकित सिंह | Jun 02, 2025

बिहार के मुजफ्फरपुर की एक नाबालिग लड़की की रविवार सुबह पटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लड़की के साथ बलात्कार और उसके बाद मारपीट की गई थी। बलात्कार पीड़िता को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया, जहां उसे शनिवार को पंजीकरण के बाद पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक लड़की के चाचा वीरेंद्र पासवान ने आरोप लगाया कि उन्हें बच्ची को एंबुलेंस में इंतजार करना पड़ा, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे भर्ती नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि अगर लड़की को समय रहते पीएमसीएच में भर्ती कराया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी।

 

इसे भी पढ़ें: दो से तीन चरणों में कराए जा सकते हैं बिहार चुनाव, जून में राज्य का दौरा करेगी टीम


राष्ट्रीय महिला आयोग इस घटना को लेकर स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग दलित बलात्कार पीड़िता की दुखद मौत का स्वतः संज्ञान लेते हुए, जिसे बिना किसी चिकित्सा सुविधा के चार घंटे से अधिक समय तक एम्बुलेंस में इंतजार करना पड़ा, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने इस मामले में घोर लापरवाही और व्यवस्थागत विफलताओं की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को मामले की गहन और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस दुखद चूक में अस्पताल अधिकारियों और पुलिस की भूमिका की भी जांच करने को कहा है। कर्तव्य में लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। तीन दिनों के भीतर आयोग को विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए। 


पूरे मामले को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो गया है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है। अगर समय पर इलाज़ मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती। पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: क्या बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान? LJP-R के ऐलान के क्या है मायने?


राजद ने एक्स पर लिखा कि आज कुढ़नी, मुजफ्फरपुर की रेप पीड़िता बेटी हार गई! कुर्सी कुमार की निर्दयी और बेपरवाह 'अमंगल' व्यवस्था जीत गई! बलात्कार कर के पीड़िता बेटी का पेट चीरने वाले हैवान जीत गए, गरीब दलित माता पिता सदा के लिए हार गए! अमीर-गरीब, आम और खास में भेद करने वाला "सुशासनी" सिस्टम जीत गया, इंसानियत हार गई! पुलिस के अनुसार, लड़की के गले और सीने पर कट के निशान थे। आरोपी ने उसका गला रेतकर उसे मारने की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "उसकी स्वरयंत्र क्षतिग्रस्त हो गई थी और वह बोल नहीं पा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।"

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई