मिशेल जॉनसन ने कहा- डिप्रेशन से जूझता रहा हूं और अब भी उससे संघर्ष जारी है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2020

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अवसाद से अपने संघर्ष पर खुलकर बात करते हुए कहा कि वह 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बावजूद अब भी अपनी मानसिक स्थिति से जूझ रहे हैं। जॉनसन ने चैनल 7 एसएएस आस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘अपने पूरे करियर के दौरान मुझे इससे (अवसाद) निबटना पड़ा। मैं अब वास्तव में आगे बढ़ रहा हूं और कुछ चीजों के साथ खुद को सक्रिय रखने, अपने दिमाग को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा हूं। ’’

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सीमित ओवरों में राहुल उप्कप्तान, रोहित को जगह नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे यह अधिक मुश्किल लगा। अचानक ही आपके पास करने के लिये कुछ खास नहीं होता। आप थोड़ा उद्देश्यहीन हो जाते हैं। ’’ जॉनसन ने अपने करियर में 73 टेस्ट मैचों में 313 विकेट लिये। उन्होंने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन अगले तीन वर्षों तक इंडियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में खेलते रहे।

इसे भी पढ़ें: IPL के अंतिम मैचों में लगा RCB को करारा झटका, टीम से बाहर हो सकता है ये बॉलर

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार मेरा आत्मविश्वास बहुत कम हो जाता था। मैं अब उस बदलाव के दौर में हूं जहां मैंने दो साल से क्रिकेट नहीं खेली है।’’ जॉनसन से पूछा गया कि क्या संन्यास के बाद की स्थिति अधिक मुश्किल है, उन्होंने कहा, ‘‘हां, कई बार मुझे ऐसा लगा। मुझे लगा कि मैं अवसादग्रस्त हो गया हूं लेकिन मेरा मानना है कि युवावस्था से ही अवसाद मेरे साथ जुड़ा हुआ है।

प्रमुख खबरें

बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट से चोकसी की अपील खारिज, कहा-भारत में न्याय से इनकार का खतरा नहीं

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि

अब जीरो टैक्स पर बिकेगा भारत का सामान, Oman के बिजनेस फोरम से मोदी ने किया CEPA पर गजब का ऐलान

BJP का मिशन Bengal! 29 और 30 दिसंबर को राज्य का दौरा करेंगे अमित शाह