IPL के अंतिम मैचों में लगा RCB को करारा झटका, टीम से बाहर हो सकता है ये बॉलर

Navdeep Saini

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के दायें हाथ के अंगूठे पर पांच टांके लगे।उनके खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (बीसीसीआई) की चिकित्सा टीम की मंजूरी की जरूरत होगी। यह चिकित्सा टीम सभी अंतररष्ट्रीय खिलाड़ियों पर नजर रखती है।

दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलना संदिग्ध है क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गये मैच में उनका दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया। यह भी गौर करने वाली बात है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम में सैनी का चयनलगभग तय है। उनके खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (बीसीसीआई) की चिकित्सा टीम की मंजूरी की जरूरत होगी। यह चिकित्सा टीम सभी अंतररष्ट्रीय खिलाड़ियों पर नजर रखती है। चेन्नई के खिलाफ मैच के 18वें ओवर में उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। वह उसी समय मैदान से बाहर चले गये थे और एक सर्जन ने उनकी चोट पर पांच टांके लगाये। टीम के फिजियो इवान स्पीचले ने मैच के बाद आरसीबी टीवी से कहा, ‘‘ आखिरी (18वां ओवर) गेंद पर चोट के कारण सैनी का अंगूठा फट गया। उन्हेंदाहिने अंगूठे पर चोट लगी। हमारे पास एक अच्छे सर्जन थे, जिन्होंने उन्हें टांके लगाये, कुल पांच टांके लगे हैं।

इसे भी पढ़ें: बेन स्टोक्स बोले- यह शतक मुश्किल दौर में परिवार को थोड़ा खुशी देगा

फिजियो ने कहा, ‘‘ ऐसे में हम आज रात उसकी निगरानी करेंगे और जांच करेंगे कि क्या वह अगले मैच के लिए तैयार हो सकता है। मैं अभी कुछ नहीं कह सकता लेकिन उम्मीद है कि वह अगला मैच खेलेंगे।’’ स्पीचले ने कहा, ‘‘ सैनी को चोट उसी हाथ में लगी है जिससे वह गेंदबाजी करते है, इससे चोट पर काफी दबाव बनेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह कब तक फिट होंगे इस पर अभी कुछ नहीं कहा सकता। उम्मीद है कि वह अगले मैच के साथ टूर्नामेंट के बाकी मैचों में खेल सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सैनी की चोट वैसी ही है जैसा आरसीबी कप्तान विराट कोहली को 2016 में लगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘ विराट के साथ चार-पांच साल पहले कोलकाता में ऐसा हुआ था। तब हम उनके खून के बहाव को रोकने में सफल रहे थे और उन्होंने शतक (किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 113) लगाया था। लेकिन आप दो चोट की तुलना नहीं कर सकते।’’ सैनी इस सत्र में आरसीबी के मुख्य गेंदबाज है जिन्होंने 7.95 प्रति ओवर के हिसाब से रन दिये है। आरसीबी की टीम दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बाद 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। कोहली की टीम को बाकी बचे मैचों में मुंबई, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़