“विधायक जेवर ने श्रीराम माडल इंटर कॉलेज थोरा की मेधावी छात्राओं को किया पुरस्कृत”

By प्रेस विज्ञप्ति | Sep 20, 2023

”नदियां 60 प्रतिशत सूख चुकी हैं, कुछ को हमने अपनी आदतों से गंदा कर दिया है। पेड़ों को काट रहें हैं और पर्यावरण को दूषित कर रहें है। अक्टूबर से हमारे क्षेत्र का AQI- 350 तक चला जाता है। पृथ्वी पर 75 प्रतिशत पानी है, जिसमें केवल 2.75 प्रतिशत पानी पीने योग्य है, जिसका आधा हिस्सा हम समाप्त कर चुके हैं। पहले हम एक भैंस को नहलाने में 100 लीटर पानी लेते थे, परंतु अब समरसेबल चलाकर एक हजार लीटर में भैंस नहलाते है। पानी का जिस तेजी से हम दुरुपयोग कर रहे हैं, यदि ये गति इसी प्रकार चलती रही तो, शीघ्र ही जल समस्या उत्पन्न हो जायेगी।

 

आप हमारा भविष्य हैं, सभी अपने-अपने घर जाकर, पर्यावरण और पानी बचाने के लिए उपाय करें तथा सभी को जागरूक करें। हमारे फेफड़े ऑक्सीजन लेकर शरीर को स्वस्थ बनाते हैं, ये ऑक्सीजन हमें पेड़ों से मिलती है, हमें पेड़ों को संरक्षित करना है एवं ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं।“ ये शब्द आज दिनांक 20 सितम्बर 2023 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम थोरा में स्थित श्रीराम मॉडल इंटर कालेज की हाईस्कूल एवं इंटर पास छात्राओं का पुनर्बलन करते हुए, टाइटन की वॉच देकर, उनकी हौसलाअफजाई करते हुए कहे। 

 

इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम के दौरान 16 लड़कियों को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य लड़कियों को भी इनसे प्रेरणा लेने को पर बल दिया। लड़कियों से उनकी आगामी पढ़ाई के बारे में भी बात की, जिसमें पायल 12वीं पास लड़की से पूछा कि आप क्या बनना चाहती हो तो, उन्होंने बताया कि ”मुझे डॉक्टर बनना है।“ पारुल ने कहा कि “मैं टीचर बनना चाहती हूं।“ छात्राओं से रूबरू होने पर छात्राओं ने अपने हरदिल अजीज विधायक से सीलिंग फैन, पीने के पानी के लिए RO plant तथा महिला टॉयलेट की मांग रखी। 

 

इस मौके पर बच्चियों को संबोधित करते हुए, धीरेंद्र सिंह ने छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहां कि 25 पंखों का इंतजाम तीन दिन में तथा पानी के लिए RO plant का इंतजाम एक माह में पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अमृता सिंह, साधना, निकिता के अलावा नौरतन सिंह, प्रेमवीर प्रधान, कारे भिक्कू आदि मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता Manoj Jarange अस्पताल में भर्ती

Himachal Pradesh: बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में पायलट की मौत

Prime Minister Modi ने पुस्तकों और पुस्तकालयों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया

Kasaragod में सतर्कता विभाग ने सर्वेक्षण अधिकारी की एवज में रिश्वत लेते एजेंट को गिरफ्तार किया