कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति विधायक मूर्ति की अर्जी पर करेगी गौर: शिवकुमार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि पार्टी की अनुशासनात्मक समिति विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति की उस अर्जी पर गौर करेगी जिसमें अगस्त में शहर में हिंसा के दौरान उनके घर पर हुए हमले में कथित संलिप्तता के लिए कुछ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मूर्ति ने कहा है कि उन्होंने पूर्व मेयर संपत राज और पुलकेशीनगर के पूर्व पार्षद अब्दुल रकीब ज़ाकिर को निष्कासित करने की मांग की है, जिनके नाम आरोप पत्र में है। 

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु हिंसा मामले में शिवकुमार ने भाजपा पर कांग्रेस को बदनाम करने का लगाया आरोप 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया और कहा कि उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘वह (मूर्ति) आए और मुझसे मिले, उन्होंने आरोप पत्र के आधार पर कुछ लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।’’ 

इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा कैबिनेट में फेरबदल कोरोना से निपटने में सरकार की विफलता का सबूत: कांग्रेस 

शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने उनकी समस्याएं सुनी हैं, वह दुखी हैं, मैं उनके दर्द को समझ सकता हूं। यहां तक कि अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं भी स्वाभाविक रूप से वैसा ही सोचता जैसा कि वह क्या सोच रहे है।’’ उन्होंने उन लोगों के नाम नहीं लिये जिनके खिलाफ मूर्ति ने कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ नाम दिए हैं जिनके खिलाफ उन्हें संदेह है और जिनके नाम आरोप पत्र में हैं।’’ मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किए गए संपत राज पर डीजे हल्ली, केजे हल्ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में 11 अगस्त के दंगों के दौरान मूर्ति के घर पर हमला करने के लिए उकसाने का आरोप है।

प्रमुख खबरें

BCCI को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर का बयान, कहा- ICC इवेंट में आने से इनकार करना भारत को पड़ेगा भारी

Weekly Love Horoscope 6 May To 12 May 2024 | ये 5 राशियाँ अपने पार्टनर के साथ संबंधों को गहरा करेंगी

मुझे लगा कि मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं..., शाहरुख खान इस महीने से अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर सकते हैं शुरू

बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, SIT ने राजभवन के 4 स्टाफ को किया तलब