इंडोनेशिया के बाली में जोरदार भूकंप: तीन लोगों की मौत; सात अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2021

देनपासर (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर शनिवार तड़के मध्यम तीव्रता का भूकंप आया और उसके बाद एक और झटका महसूस किया गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। अमेरिका भूगर्भीय सर्वेक्षण की ओर से कहा गया कि भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। भूकंप बाली के पत्तन शहर सिंगराजा के पूर्वोत्तर में 62 किलोमीटर की दूरी पर और दस किलोमीटर की गहराई पर आया। इसके बाद 4.3 की तीव्रता का एक झटका 282 किलोमीटर की गहराई पर आया।

इसे भी पढ़ें: नहीं आ रहा चीन अपनी हरकतों से बाज, अब ताइवान के सैन्य अभ्यास पर दिया बड़ा बयान

द्वीप की तलाशी एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख गेदे दारमादा ने कहा कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल लोगों की हड्डियां टूटी हैं, कई के सिर में घाव हैं। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण पहाड़ी जिले में भूस्खलन हुए जिनमें कम से कम दो लोग मारे गए और कम से कम तीन गांवों तक जाने के रास्ते कट गए। दारमादा ने बताया कि भूकंप के केंद्र से सबसे नजदीक कारांगासेम में मलबा गिरने से तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय इस द्वीप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक साल से भी अधिक समय में पहली बार बृहस्पतिवार को खोला गया था। इससे पहले, जनवरी में यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई थी तथा करीब 6500 लोग घायल हो गए थे।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता