राफेल के प्रतिद्वंद्वियों की पैरवी कर रहा था मिशेल, कांग्रेस जबाव दे: मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2019

सोलापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संकेत दिया कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल विमान सौदे में फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी राफेल के प्रतिद्वंद्वियों के लिये पैरवी कर रहा था।

 

मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि (राफेल) सौदे के संबंध में जो आरोप लग रहे हैं उसमें खुद को पाक साफ साबित करने की जिम्मेदारी कांग्रेस पर है। मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि मिशेल ‘कुछ अन्य दावेदारों (विमान निर्माता कंपनियों) के लिये’ पैरवी कर रहा था। 

 

यह भी पढ़ें: सवर्णों के आरक्षण पर बोले PM मोदी, झूठ फैलाने वालों को मिला मुंहतोड़ जवाब

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब जवाब देना चाहिये कि उनकी पार्टी के किस नेता का मिशेल के साथ संबंध है। मोदी ने कहा कि ‘चौकीदार’ ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये अभियान चलाया है, उसे खरीदा या डराया नहीं जा सकता और वह अपना काम ल्रगातार जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि ‘चौकीदार’ गलत करने वाले को अंधेरे में भी पकड़ सकता है।

प्रमुख खबरें

Nothing Phone का नया एडिशन हुआ लॉन्च, Flipkart पर इस दिन मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

तारीख हो गई तय, एक मंच पर दिखेंगे दो पुराने दिग्गज शिवसैनिक, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर ठाकरे लाएंगे बीजेपी राज

आरक्षण, संविधान और जाति के नाम पर लोगों को बाँट रही कांग्रेस: Anurag Thakur

आज दिल्ली के इतिहास का काला दिन, मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति को लेकर Delhi High Court की टिप्पणी AAP सरकार के लिए शर्मनाक: Virendraa Sachdeva