Prabhasakshi NewsRoom: Nehru-Gandhi Family से आगे निकल रहे हैं Modi, लोकसभा चुनावों में Nehru की बराबरी की और अब सबसे लंबे कार्यकाल के मामले में Indira Gandhi को पछाड़ा

By नीरज कुमार दुबे | Jul 25, 2025

25 जुलाई 2025 यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के राजनीतिक इतिहास में एक नया मील का पत्थर स्थापित कर दिया। हम आपको बता दें कि आज मोदी लगातार सबसे अधिक दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गये हैं और साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। हम आपको बता दें कि इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4077 दिन प्रधानमंत्री रहीं, जबकि नरेंद्र मोदी आज 4078वें दिन भी प्रधानमंत्री हैं।


इस ऐतिहासिक क्षण के साथ ही नरेंद्र मोदी का लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार का नेतृत्व करते हुए कुल कार्यकाल लगभग 24 वर्षों का हो गया है जो कि केंद्र और राज्य दोनों में किसी भी प्रधानमंत्री के लिए एक रिकॉर्ड है। इस उपलब्धि के साथ कई ऐतिहासिक विशेषताएं भी जुड़ी हैं। जैसे- नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म 1947 के बाद यानि आजाद भारत में हुआ। इसके अलावा, वह पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सबसे लंबा कार्यकाल पूरा किया है। साथ ही गुजरात से आने वाले नरेंद्र मोदी ने इस मिथक को तोड़ा कि राष्ट्रीय नेतृत्व केवल हिंदी भाषी क्षेत्र से ही आ सकता है। इसके अलावा, मोदी ने राज्य (गुजरात) और केंद्र दोनों में लगातार सरकार का नेतृत्व करते हुए सर्वाधिक लंबा कार्यकाल पूरा किया है।

इसे भी पढ़ें: भारत को लूटने वाले Britain को PM Modi ने व्यापार समझौते के लिए किया मजबूर, लंदन की धरती से खालिस्तानियों और भगोड़ों पर भी किया प्रहार

हम आपको यह भी बता दें कि मोदी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने लगातार दो बार पूर्ण कार्यकाल (5-5 वर्ष) सफलतापूर्वक पूरा किया है। हम आपको याद दिला दें कि 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत मिला था। इसके अलावा, इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें लगातार दो बार पूर्ण बहुमत मिला। साथ ही पंडित नेहरू के बाद मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने तीन लोकसभा चुनावों (2014, 2019 और 2024) में पार्टी का नेतृत्व किया और विजय प्राप्त की। इसके साथ ही मोदी देश के किसी भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री में से अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने लगातार छह चुनाव जीते हैं। हम आपको बता दें कि मोदी ने 2002, 2007, 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव जीता था और फिर उन्होंने 2014, 2019 तथा 2024 का लोकसभा चुनाव जीता। 


देखा जाये तो नरेंद्र मोदी का यह कार्यकाल मात्र उपलब्धियों की श्रृंखला नहीं है, बल्कि भारतीय राजनीति में नेतृत्व, निरंतरता और जनसमर्थन का एक नया प्रतिमान भी है। स्वतंत्र भारत में जहां अक्सर गठबंधन सरकारें, नेतृत्व में अस्थिरता और अस्थायी जनादेश देखे गए हैं, वहीं मोदी का नेतृत्व सुदृढ़, निरंतर और निर्णायक रहा है तथा भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता की भूमिका में ला चुका है। उनकी नेतृत्वशैली ने भारतीय राजनीति में कई बदलाव किये हैं। जैसे- विकास और राष्ट्रवाद का संयोजन तथा डिजिटल भारत और वैश्विक कूटनीति में उभरती हमारी भूमिका। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि नरेंद्र मोदी का अब तक का कार्यकाल न केवल कार्यकाल की लंबाई में बल्कि राजनीतिक, सामाजिक और वैश्विक प्रभाव के स्तर पर भी इतिहास में विशेष स्थान प्राप्त कर चुका है।


बहरहाल, आज नरेंद्र मोदी ने केवल एक रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा है बल्कि वह भारतीय राजनीति के इतिहास में स्थायित्व, नेतृत्व और जनविश्वास के एक अद्वितीय युग में भी भारत को ले आये हैं। देश में नेतृत्व की स्थिरता और दीर्घकालिक नीति निर्माण के संदर्भ में यह क्षण निर्णायक और प्रेरणास्पद है।

प्रमुख खबरें

ऐसा कोई कानून नहीं होना चाहिए जो जनता को परेशान करे, IndiGo crisis पर एनडीए की मीटिंग में PM मोदी का सीधा संदेश

China ने पहली बार पुतिन को लेकर भारत पर जो कहा, सुनकर दंग रह गई दुनिया!

Parliament Winter Session: राहुल गांधी नहीं, लोकसभा में विपक्ष की तरफ से मनीष तिवारी करेंगे बहस की शुरुआत

SIR पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन शुरू! BLOs की मौत का भी याचिका में उठाया गया मुद्दा