कोरोना टीकाकरण के लिए मोदी सरकार ने बनाया नया सिस्टम, विकसित की गई ये एप्लीकेशन

By टीम प्रभासाक्षी | Sep 11, 2021

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आगाज किया था। इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार ने एक सिस्टम बनाया है जिसका नाम CoWin है । यह क्लाउड आधारित एक मैनेजमेंट सिस्टम है। इस ऐप में भारत में लगाए जाने वाले टीको का पूरा लेखा-जोखा रहता है। कौन सा टीका कहां और कब दिया गया, सभी से संबंधित पूरी जानकारी इस से मिलती है। अभी हाल ही में सरकार ने जनता की सुरक्षा को बनाए रखने, सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे पुनर्जीवित करने में मदद करने हेतु, शुक्रवार को किसी व्यक्ति के कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति जानने के लिए कोविड प्लेटफार्म पर एक आधार जैसी प्रमाणीकरण प्रणाली व्यवस्था की घोषणा की है। 

इसे भी पढ़ें: एक और उपलब्धि हुई दर्ज ! टीकाकरण के मामले में हिन्दुस्तान के 5 राज्यों ने दुनिया के 5 बड़े ताकतवर देशों को पछाड़ा 

इसके तहतCoWin द्वारा एक नया एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) विकसित किया गया है जिसे KVS-VS (know your customer vaccination status) कहा जाएगा। इसके अंतर्गत किसी व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति को जानने के लिए एक व्यक्ति को अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद उसे एक ओटीपी मिलेगा जिससे दर्ज करना होगा। जिसके बाद कोविन व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति पर सत्यापन करने वाली इकाई को एक प्रतिक्रिया भेजेगा,  जो इस प्रकार होगी-

  • यदि व्यक्ति को टीका नहीं लगाया गया है।
  • यदि व्यक्ति को आंशिक रूप से टीका लगाया गया है।
  • जहां व्यक्ति का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है। यह डिजिटल रूप से 2 लेयर ऑथेंटिकेशन कोविन को टीकाकरण की स्थिति पर प्रक्रिया देगा। चूंकी यह प्रक्रिया डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होगी, तो इसे सहमति आधारित और गोपनीयता संरक्षित रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: कैसा रहेगा त्योहारी सीजन में हुंदै और होंडा का व्यापार ? कंपनी ने कहा- मांग की स्थिति अच्छी है

वहीं इसके उपयोग की बात करें तो इस सेवा का उपयोग किसी भी सेवा प्रदाता, निजी या सार्वजनिक इकाई द्वारा किया जा सकता है। यह API डिजिटल रूप से संगठनों और संस्थानों के लिए अपने कर्मचारियों, सहयोगियों और ग्राहकों के टीकाकरण की स्थिति का जानना आसान कर देगा, जिससे सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने में मदद होगी।

प्रमुख खबरें

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...

Sandeshkhali case: सीबीआई जांच की प्रगति से कलकत्ता HC संतुष्ट, NHRC को भी बनाया पक्षकार

Delhi Bomb Threat Case : दहशत फैलाना, सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ना था ईमेल भेजने का मकसद

Mental Health: PCOS महिलाओं की मेंटल हेल्थ पर डाल सकता है बुरा असर, समय रहते पहचानें इसके लक्षण