मोदी जी यूक्रेन युद्ध खत्म आप ही खत्म करवा सकते हो...EU चीफ ने प्रधानमंत्री को किया फोन

By अभिनय आकाश | Sep 04, 2025

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके खुशी हुई। हम राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ भारत के निरंतर सहयोग का हार्दिक स्वागत करते हैं। टेलीफोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस बात पर जोर दिया कि “रूस को उसके आक्रामक युद्ध को समाप्त करने में मदद करने और शांति की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

इसे भी पढ़ें: भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का प्रमुख स्तंभ, सिंगापुर संग संबंधों की 60वीं वर्षगांठ पर मोदी-वोंग मीटिंग को लेकर MEA ने क्या अपडेट दिया

इस संघर्ष को एक वैश्विक चिंता बताते हुए, वॉन डेर लेयेन ने कहा कि इस युद्ध के वैश्विक सुरक्षा परिणाम होंगे और यह आर्थिक स्थिरता को कमज़ोर करेगा। इसलिए यह पूरी दुनिया के लिए एक जोखिम है। यूरोपीय संघ-भारत संबंधों के भविष्य पर विचार करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष “2026 में यथाशीघ्र अगले यूरोपीय संघ-भारत शिखर सम्मेलन में एक संयुक्त रणनीतिक एजेंडे पर सहमत होने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी करने” की प्रतिबद्धता भी दोहराई, लेकिन इस बात पर ज़ोर दिया कि “अभी प्रगति ज़रूरी है। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत