PM के विरोधियों को अब करना पड़ेगा स्वीकार, प्रधान बोले- चौकीदार शेर है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2019

भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हवाई हमले के बाद प्रधानमंत्री के विरोधी अब स्वीकार करेंगे कि चौकीदार शेर है। प्रधान ने केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिस में भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने चौकीदार की क्षमता पर सवाल उठाया था, उन्होंने भारतीय वायुसेना की सराहना की यानी प्रधानमंत्री की सराहना की।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच PM मोदी ने की सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल युद्धक विमान सौदे के संदर्भ में बार बार मोदी को ‘चौकीदार चोर है’ कहा है। पेट्रोलियम मंत्री ने यह भी कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले के तत्काल बाद कुछ लोग पूछने लगे थे कि मोदी का 56 इंच का सीना कहा है। लेकिन इस घटना के 15 दिनों के अंदर भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान की हवाई सीमा में घुस गये और उन्होंने 300 आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक विवाद पर बोले PM मोदी, दुनिया देख रही है हमारी इच्छा शक्ति

पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। प्रधान ने कहा कि जो भारतीय पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है, वह शीघ्र ही सुरक्षित घर लौटेगा। उन्होंने कहा कि जब देश के लिए बलिदान देने की बात आयी तो ओड़िशा किसी से पीछे नहीं रहा।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा