इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं हुआ मोहम्मद शमी का चयन? चीफ सेलेक्टर ने बताई वजह

By Kusum | May 24, 2025

अगले महीने जून में होने वाली भारत-इग्लैंड टेसट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। इस टीम में सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है। वहीं बीसीसीआई और टीम इंडिया सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बता दिया है कि इस दिग्गज गेंदबाज का नाम इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की  सीरीज के लिए क्यों नहीं है। 


दरअसल, अजीत अगरकर ने बताया है कि शमी को ताजा चोट लगी है और ये एक बड़ा सेटबैक उनके लिए है और वर्कलोड के कारण वे टीम का हिस्सा नहीं हैं। 


इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा कि, उनका कार्यभार उतना नहीं है जितना होना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि वह उपलब्ध होंगे लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका एमआरआई हुआ और कुछ नई बातें सामने आईं। फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। बता दें कि, शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी रेड बॉल गेंद टीम इंडिया के लिए जून 2023 में खेला था। जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल था। इसके बाद से अब तक दो साल हो चुके हैं और वे टेस्ट टीम से दूर हैं। 

 

गौरतलब है कि, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से करीब एक साल तक उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेली थी। हालांकि, अक्टूबर-नवंबर में उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेले थे। इसके बाद जनवरी में उनको इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया था और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वे टीम का हिस्सा थे। यहां तक कि वे आईपीएल 2025 में भी खेले, लेकिन बाद में ड्रॉप कर दिए गए। अब सिलेक्टर्स ने बताया कि वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं। यही कारण है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी इंग्लैंड में नजर आएगी। उनके साथ आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर होंगे।  

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत